Sunday, April 20, 2025
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअम्बेडकर नगरबी ओ बी द्वारा आयोजित किया गया सम्मान समारोह

बी ओ बी द्वारा आयोजित किया गया सम्मान समारोह

अम्बेडकर नगर। बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा बैंक मित्र समीक्षा बैठक एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सहायक महाप्रबंधक अरविंद कुमार पाण्डेय, उप क्षेत्रीय प्रमुख कुंदन कुमार सिंह, अग्रणी जिला प्रबंधक रविकांत शर्मा, मुख्य प्रबंधक अकबरपुर विकास श्रीवास्तव, बड़ौदा आरसेटी निदेशक अजय कुमार वर्मा द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बैंक मित्रों व बीसी सखियों को प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

     बैंक ऑफ बड़ौदा ने लोहिया भवन में बैंक मित्र समीक्षा बैठक एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में बैंक मित्र व बीसी सखियों ने प्रतिभाग किया। मुख्य अतिथि सहायक महाप्रबंधक अरविंद कुमार पाण्डेय, उप क्षेत्रीय प्रमुख कुंदन सिंह, अग्रणी जिला प्रबंधक रविकांत शर्मा द्वारा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। अरविंद पाण्डेय द्वारा सभी बैंक मित्रों को बैंक के कार्यों में होने वाले परिवर्तन, टेक्नोलॉजी के साथ-साथ विभिन्न कार्यों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान किया। अन्य मुख्य अतिथियों के द्वारा बैंक मित्रों को बेहतरीन कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। तत्पश्चात अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, नया खाता खोलने व अन्य विभिन्न क्षेत्रों मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्नेहा वर्मा, अनुपम, लक्ष्मी, कल्पना, पूजा, गिरिजा, चंद्रकला, मुजाहिदा, शैलेश, नीरज, परवेश, अनूप, अमित सहित अन्य बैंक मित्रों व बीसी सखियों को सम्मानित किया गया। इसके साथ ही बैंक मित्र के रुप में विगत 10 वर्षों से बेहतरीन कार्य कर रहे रमाकांत, विनोद, राजेश यादव, ताज मोहम्मद, सुनील, श्याम बिहारी को सम्मानित किया। कार्यक्रम का सफल संचालन बड़ौदा आरसेटी निदेशक अजय कुमार वर्मा द्वारा किया गया। क्षेत्रीय कार्यालय से विकास, मनीष, प्रिंस सहित अन्य प्रबंधक मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments