जलालपुर , अम्बेडकर नगर। अज्ञात कारणों से लगी आग में जहां दो परिवारों के घर गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया वहीं कई बकरियां भी जलकर मर गई, साथ ही मोटरसाइकिल भी जल गई ।आग बुझाने के चक्कर में गृह स्वामी महेंद्र यादव गंभीर रूप से झुलस गए जिन्हें इलाज हेतु नगपुर अस्पताल ले जाया गया जहां से डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रिफर कर दिया।
घटना जलालपुर कोतवाली के कन्नूपुर डडवा का है। गुरुवार दोपहर में अज्ञात कारणों से महेंद्र यादव के छप्पर में अज्ञात कारणों से आग लग गई जो देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया साथ ही बगल में भाई राजेंद्र के घर में भी आग फैल गया जिसके कारण दोनों घरों में आग की लपटें निकलती लगी जिसे देख ग्रामीणों द्वारा आग बुझाने का प्रयास किया गया लेकिन आग की विकरालता के सामने सभी लोग भी बेबस नजर आए। घर में बंधे जानवरों को बचाने के चक्कर में महेंद्र यादव गंभीर रूप से झुलस गये तथा उनकी पत्नी श्याम रथी भी झुलस गई।
सूचना पर पहुंचे फायर ब्रिगेड कर्मियों व कोतवाल संत कुमार सिंह ने आग बुझाने में लगे रहे किसी तरीके से घंटों बाद आग पर काबू पाया गया। आग की चपेट में आने से जहां घर का सारा सामान जलकर राख हो गया वही आग की चपेट में आने से 7 बकरिया भी झुलस कर मर गई साथ ही एक गाय गंभीर रूप से झुलस गई तथा एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल भी जलकर राख हो गई। घायल महेंद्र कुमार को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया। अग्नि शमन टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। घटनास्थल की सूचना पर अग्निशमन अधिकारी भी मौके पर पहुंचे वहीं क्षेत्रीय लेखपाल रामनारायण व कानूनगो अवधेश मिश्र ने घटनास्थल का जायजा लेते हुए छति पूर्ति का आकलन कर रिपोर्ट तहसील में जमा करने की बात बतायी।