अयोध्या। जिला विज्ञान क्लब अयोध्या द्वारा आयोजित असंगठित क्षेत्र के नव प्रवर्तकों के लिए नव प्रवर्तन प्रदर्शनी के जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन राजकीय इंटर कॉलेज में किया गया। जिसमें जिले के विभिन्न नव प्रवर्तकों ने प्रतिभाग किया। किसानों ने जैविक खेती करने व जैविक खाद बनाने के नए तरीकों से लोगों को अवगत कराया। इस अवसर पर निर्णायक मंडल द्वारा प्रदर्शनी का अवलोकन किया और पुरस्कार भी प्रदान किया गया।
पुरस्कार पाने वालों में प्रथम पुरस्कार राज बहादुर वर्मा को पावर स्प्रेयर बनाने के लिए द्वितीय पुरस्कार राज नयन मिश्रा अंडे से चूजे पैदा करने की मशीन तृतीय पुरस्कार राम लौट वर्मा प्राकृतिक एवं जैविक खेती के लिए दिया गया सांत्वना पुरस्कार पाने वालों में कमला कांत पांडे ,उमानाथ शुक्ल,राजेन्द्र कुमार सिंह रहे सइसी के साथ जिला विज्ञान क्लब अयोध्या के तत्वावधान में आयोजित त्रिदिवसीय कार्यक्रम का समापन हुआ।इस अवसर जिला विज्ञान क्लब के जिला समन्वयक निखिल सिंह ने बताया कि इस तरह के आयोजनों से नवीन लघु उद्यमियों को नई तकनीकों की जानकारी होती है और किसानों को जैविक खेती के सरलतम विधियों से अवगत कराया जाता है ।