अम्बेडकरनगर। टांडा बस स्टेशन के निकट ग्रामोउद्योग द्वारा स्थापित प्रदर्शनी का जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान आम जन मानस की मांगो को देखते हुए यह प्रदर्शनी 14 जनवरी तक लोगों के सुविधाओं के लिए बड़ा दिया गया है। उक्त प्रदर्शनी में बच्चों के झूलों से लेकर उत्तर प्रदेश उत्तराखंड व कश्मीर के खादी वस्त्र, सिल्क ऊनी साल, चादरे, बीकानेर के कपड़े, प्रतापगढ़ के आंवले का उत्पाद, कन्नौज के सुगंधित अगरबत्ती, धूपबत्ती, आयुर्वेदिक औषधियां, सोनभद्र की दरी, घरेलू उत्पाद की वस्तुएं, हस्त निर्मित सोफा, कुर्सी, मेज, घरेलू वस्तुओ इत्यादि वस्तुएं प्रदर्शनी का प्रमुख आकर्षण अंग है। उक्त प्रदर्शनी के आयोजक भगवत प्रसाद गोस्वामी ने बताया कि जहां करोना काल में हम सभी छोटे-छोटे व्यवसायी दो बरसो से निर्जीव अवस्था में हो गए थे वही खादी ग्रामोउद्योग द्वारा आयोजित पिछले कई कार्यक्रमों से हम लोगों को रोजगार के साथ सम्मान पूर्वक कार्य करने का अवसर मिला है, हम सभी जिला प्रशासन को इस सहयोग के लिए धन्यवाद देते हैं।