जलालपुर, अंबेडकर नगर। भारी गहमागहमी के बीच क्षेत्र पंचायत की खुली बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख त्रिभुवन नाथ ने की तथा मुख्य अतिथि के तौर पर सांसद रितेश पांडेय मौजूद रहे। प्रधानो ने अपनी समस्याओं और प्रशासनिक गतिरोध को लेकर जमकर हंगामा काटा। मंगुराडिला प्रधान प्रतिनिधि रामजीत केशरी ने कोटे के राशन और राशन कार्ड में नाम बढ़वाए जाने को लेकर मौजूद सप्लाई इंस्पेक्टर को जमकर निशाने पर लिया। कई प्रधानो ने पूर्व अपात्रों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिए जाने का आरोप लगाया। समस्याओं को लेकर मनरेगा मजदूरी दूसरों के खातों में जाने का मुद्दा भी प्रमुखता से उठा वही कार्यस्थल पर आ रही कठिनाइयों के बाबत भी प्रधान जमकर आक्रोशित रहे। इसके साथ ही अन्य समस्याओं को लेकर प्रधानों ने सांसद की मौजूदगी में अधिकारियों पर जमकर निशाना साधा।मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए सांसद रितेश पांडेय ने कहा कि शासन के कई अधिकारियों ने विभिन्न समस्याओं पर अपनी बात भी आपके सामने रखी है, देवेंद्र खामियों को लेकर स्थलीय निरीक्षण करने की बात कही गई है, विभिन्न मुद्दों को सुलझाने के लिए आश्वासन दिया गया है, यह अच्छी बात उन्होंने कहा कि इस तरीके की बैठकों के माध्यम से ही लोकतंत्र मजबूत होता है जिसमें विरोधी विचारों के लिए भी पूरी जगह हो। इस बैठक में जलालपुर खंड विकास अधिकारी आरपी मिश्र, एडीओ पंचायत बृजेश तिवारी,सीडीपीओ बलराम सिंह, सप्लाई इंस्पेक्टर राम सकल पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ महेश प्रसाद एपीओ मनरेगा आलोक पांडे एडीओ कोआपरेटिव प्रदीप वर्मा ग्राम प्रधान नरेंद्र देव, लालू यादव ,पिंटू ,राजेश यादव समेत तमाम लोग मौजूद रहे।