मिल्कीपुर, अयोध्या। अमानीगंज शिक्षा क्षेत्र कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय परिसर में 100 छात्राओं हेतु निर्मित कराए जा रहे छात्रावास में निर्माण लापरवाही एवं घटिया निर्माण करने का आरोप ग्रामीण लगा रहे है।
आरोप है कि निर्माण में पीली ईंटों का प्रयोग किया जा रहा है। यही नहीं निर्माण में अत्यंत घटिया निर्माण सामग्री प्रयुक्त की जा रही है। अमानीगंज शिक्षा क्षेत्र स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय महिला विद्यालय परिसर में 100 छात्राओं के रहने हेतु छात्रावास बनाए जाने हेतु 1 करोड़ 30 लाख रुपए निर्माण कार्य दाई संस्था यूपीपीसीएल को विभाग की ओर से प्राप्त कराए गए थे। निर्माण में पीली ईटों सहित अत्यंत घटिया निर्माण सामग्री प्रयोग किए जाने को लेकर कई बार क्षेत्रवासी ग्रामीणों ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित अन्य जिम्मेदार अधिकारियों से शिकायत की थी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार राय का कहना है कि पहले भी घटिया निर्माण की शिकायत मिली थी जिस पर मेरे द्वारा जिम्मेदार लोगों को निर्देशित किया गया था अब फिर अगर ऐसी हरकत दोबारा कार्यदाई संस्था की ओर से की जा रही है तो निर्माण कार्य की जांच कराते हुए प्रभावी कार्यवाही करेंगे।