Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर एनटीपीसी टांडा सी.एस.आर. के अंतर्गत जनपद स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ

एनटीपीसी टांडा सी.एस.आर. के अंतर्गत जनपद स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ

0

अंबेडकर नगर। एनटीपीसी टांडा नैगम सामाजिक दायित्व के तहत दो दिवसीय जनपद स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ समारोहपूर्वक एकलव्य स्टेडियम में किया गया। इस बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारम्भ समारोह के मुख्य अतिथि डा0 हरिओम पाण्डेय, सदस्य विधान परिषद, उत्तर प्रदेश एवं विशिष्ट अतिथि बी.सी.पलेई, मुख्य महाप्रबंधक, एनटीपीसी टांडा द्वारा संयुक्त रुप से ध्वज फहरा कर किया।

इस अवसर पर डा0 हरिओम पाण्डेय, ने सभी को सम्बोधित करते हुए कहा कि बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए समय समय पर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन होते रहना चाहिए। खेल प्रतियोगिताओं में सहभागिता से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। उन्होने अपने संबोधन में जिलास्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले बच्चों को शुभकामानाये दी। उन्होनें आशा व्यक्त की कि ये बच्चे मण्डलीय और राज्यस्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में भी चयनित होगें।

इस अवसर पर समारोह के विशिष्ट अतिथि मुख्य महाप्रबंधक, बी.सी.पलेई, ने अपने संबोधन में कहा कि बच्चों की शिक्षा सदैव हमारी प्राथमिकता रही है। सीएसआर के तहत परियोजना के आसपास के परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों को हर संभव सुविधाएं प्रदान की जाती हैं। बच्चों को खेल के प्रति प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से विभिन्न स्तरों पर खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन अत्यंत आवश्यक है। उन्होनें सभी बच्चों का भरपूर उत्साहवर्द्धन करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

इसी क्रम में महाप्रबंधक (मानव संसाधन) पाणिग्राही ने अपने संबोधन मे कहा कि परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को खेल के प्रति आकर्षित एवं प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष जनपदीय एवं मंडलीय बाल क्रीड़ा

प्रतियोगिताओं के आयोजन में सीएसआर के तहत सम्यक् योगदान दिया जा रहा है। हमारा उद्देश्य छात्र-छात्राओं को समुचित खेल का अवसर प्रदान करना है ताकि सभी बच्चों का शारीरिक एवं मानसिक विकास स्वाभाविक रूप से हो सके। इसके साथ-साथ खेल के माध्यम से सभी बच्चों में परस्पर सौहार्द एवं भाईचारे की भावना का विकास भी स्वाभाविक रूप से हो सके।

इसके पूर्व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री भोलेन्द्र प्रताप सिंह एवं खण्ड शिक्षा अधिकारियों द्वारा मुख्य अतिथि डा0 हरिओम पाण्डेय, सदस्य विधान परिषद, विशिष्ट अतिथि बी.सी.पलेई, एस.एन.पाणिग्राही, महाप्रबंधक (मा.संसा.) एवं अन्य गणमान्य अतिथियों का बुके प्रदान कर स्वागत किया गया।

एनटीपीसी टांडा सी.एस.आर. के सौजन्य से जनपद स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में पुरस्कार स्वरुप प्रथम पुरस्कार में कम्बल, द्वितीय पुरस्कार में बैडमिंटन एवं तृतीय पुरस्कार के रुप में दिवाल घड़ी तथा ट्राफियाॅ एवं अन्य आवश्यक पुरस्कार बच्चों को प्रदान किए गए। इन पुरस्कारों को पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। साथ ही जिला प्रशासन ने भी इस सहयोग के लिए एनटीपीसी टांडा प्रबंधन की भूरि-भूरि प्रसंशा की है।

कार्यक्रम में एनटीपीसी टांडा की उप महाप्रबंधक (मा.संसा.) श्रीमती मृणालिनी, सी.एस.आर. अधिकारी श्री एन.ए.शिपो, जिले के विभिन्न खण्डों के खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं शिक्षक-शिक्षिकाएं तथा लगभग दो हजार से अधिक प्रतिभागी बच्चे उपस्थित थे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version