अंबेडकर नगर। जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में 19 से 25 दिसंबर के मध्य सुशासन सप्ताह प्रशासन गांव की ओर एक दिवसीय जनपद स्तरीय कार्यशाला आयोजित किया गया। इस दौरान मौके पर विकास विभाग, पंचायती राज विभाग, उप जिलाधिकारी टांडा, बेसिक शिक्षा विभाग, अधिशासी अधिकारी अकबरपुर सहित अन्य विभागों द्वारा प्रस्तुतीकरण किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने सभी जनपद अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि दिखाए गए पीपीटी का अनुपालन करना सुनिश्चित करें। हुए बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सुशासन सप्ताह 19 दिसम्बर से 25 दिसम्बर के मध्य गांव गांव में सुशासन सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम आयोजित किया जाए तथा विभिन्न योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी जाए एवं उनके बताए गए समस्याओं का निस्तारण त्वरित व गुणवत्तापूर्ण की जाए। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन,अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अशोक कुमार कनौजिया, समस्त उप जिलाधिकारी,जिला विकास अधिकारी वीरेंद्र सिंह, डी सी एन आर एल एम आर बी यादव, डी सी मनरेगा, डीपीआरओ, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार द्विवेदी, खण्ड विकास अधिकारी, समस्त अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत तथा संबंधित विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।