जलालपुर, अंबेडकर नगर। जलालपुर पुलिस ने धर्म परिवर्तन कराने के मामले में गैर प्रांत निवासी दम्पति के खिलाफ पुलिस ने धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। बीते कई वर्षो से क्षेत्र के गरीब दलित परिवारों को लालच देकर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है। गैर प्रांत से आए पादरी समुदाय से जुड़े धर्माधिकारी घूम घूम कर मंच लगाकर उनका धर्मांतरण करा रहे है। बीते सोमवार को शाहपुर फिरोजपुर गांव में भाजपा मंत्री चंद्रिका प्रसाद की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गांव पहुंच धर्मांतरण और इससे जुड़े लोगो की जांच पड़ताल शुरू कर दिया था। मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर पहुंचे उपनिरीक्षक रामपाल,सिपाही मोहम्मद रईस, ललित सरोज और बंदना ने जमालपुर चौराहे से धर्मांतरण में शामिल एक महिला और पुरुष को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दोनो पति पत्नी निकले।पति जोश पापचन और पत्नी सीजा जोश केरल प्रांत के गांव येरवी पैरोर थाना त्रिवल्लापुर जनपद पंतटिटा के रहने वाले हैं जो बीते कई माह से धर्म प्रचार की आड़ में धर्मांतरण करा चुके है। पुलिस ने दोनो पति पत्नी के विरूद्ध उत्तरप्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम के साथ ही अनुसूचित जाति अधिनियम की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया। कोतवाल संत कुमार सिंह ने बताया कि दोनो आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।