◆ बाराबंकी में किया था बुजुर्ग महिलाओं के साथ दुष्कर्म व हत्या की घटना
अयोध्या। पुलिस ने 3 महिलाओं की हत्या करने वाले सीरियल किलर को गिरफ्तार कर लिया है। इस पर 25 हजार का इनाम घोषित था। साइको किलर एक महिला को पकड़कर ले जा रहा था। शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। सूचना पर बाराबंकी पुलिस भी अयोध्या पहुंच गई। सीरियल किलर को पूछताछ के लिए अपने साथ ले आई।
सोमवार देर शाम की है। एडिशनल एसपी ने साइको किलर की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। 3 जिलों की पुलिस-लखनऊ, अयोध्या-बाराबंकी आरोपी की तलाश कर रही थी। जानकारी देते हुए रुदौली क्षेत्राधिकारी सत्येंद्र भूषण तिवारी ने बताया कि आरोपी की पहचान अमरेंद्र कुमार रावत (24) निवासी सांडवा भेलू कोतवाली असंद्रा जनपद बाराबंकी के रूप में हुई। उन्होंने बुधवार को पूरे मामले का खुलासा करने की बात कही है।दरअसल बुजुर्ग महिलाओं के साथ दुष्कर्म व हत्या जैसी जघन्य वारदात करने वाले सीरियल किलर को ग्रामीणों ने पकड़ सोमवार देर रात मवई पुलिस को सौप दिया।पकड़ा गया आरोपी अमरेंद्र बाराबंकी के असंद्रा थाना क्षेत्र के संडवा गांव का निवासी है। उसे अयोध्या के मवई थाना क्षेत्र के ग्रामीणों ने उस समय पकड़ा जब वह एक महिला के साथ वारदात करने का प्रयास कर रहा था।सूत्रों के अनुसार आरोपी ने अपना अपराध कबूल कर लिया है। पुलिस अब बाराबंकी के घटना वाले स्थानों पर जांच कर रही है। बाराबंकी जनपद के कोतवाली रामसनेही घाट में दिसंबर माह में दो बुजुर्ग महिलाओं के साथ दुष्कर्म व हत्या की वारदात ने पुलिस समेत आम लोगों को दहला दिया था। जनता ने इसे सीरियल किलर का नाम दिया था। बाराबंकी पुलिस को आरोपी का एक वीडियो मिला था। इस वीडियो में वह जंगल की झाड़ियों में पेड़ के पत्तों के पीछे दिख रहा था। आरोपी की तलाश में करीब डेढ़ माह से बाराबंकी, अमेठी व अयोध्या पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीमें लगी हुई थीं। आरोपी के अयोध्या-बाराबंकी सीमा पर मवई व पटरंगा के जंगलों में होने की आशंका जताई जा रही थी। पुलिस इन जंगलों की खाक भी छान रही थी लेकिन आरोपी हाथ नहीं आ रहा था। अयोध्या के थाना मवई क्षेत्र के हुनहुना गांव के बाहर सोमवार शाम ग्रामीणों ने एक युवक को एक महिला को बेहोशी की हालत में गन्ने के खेत में घसीट कर ले जाता हुआ देखा। ग्रामीणों को देखकर युवक ने भागने का प्रयास किया। ग्रामीणों ने दौड़ाकर उसे दबोच लिया और मवई पुलिस के हवाले कर दिया था। गंभीर रूप से घायल महिला को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था। ग्रामीणों के अनुसार महिला के शरीर पर कई जगह चोट व खरोंच के निशान थे। उन्होंने उसके साथ दुष्कर्म होने की आशंका जताई। सूत्रों के अनुसार मवई पुलिस को जांच के उसके सीरियल किलर होने का शक हुआ तो उसने बाराबंकी पुलिस से संपर्क साधा। दोनों जनपदों की पुलिस ने जब उससे कड़ाई से पूछताछ की तो आरोपी ने बाराबंकी में हुई दोनों हत्याएं व सोमवार को एक और घटना को अंजाम देने का प्रयास कबूल कर लिया।