Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या संकल्प पाण्डेय का प्रयास लाया रंग, तीसरी बार में यूजी नीट परीक्षा...

संकल्प पाण्डेय का प्रयास लाया रंग, तीसरी बार में यूजी नीट परीक्षा किया उत्तीर्ण

0

मिल्कीपुर, अयोध्या। मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र के एक छात्र ने यूजी नीट परीक्षा तीसरे प्रयास में निकालकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। छात्र व उनके परिवार को क्षेत्र के संभ्रांत लोगों से लगातार बधाईयां मिल रही हैं। छात्र ने सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों एवं माता पिता को दिया है। नगर पंचायत कुमारगंज कस्बा निवासी संकल्प पाण्डेय के पिता उमेश पाण्डेय फार्मा ट्रेडर्स कुमारगंज कस्बा में चलाते हैं।

संकल्प पाण्डेय ने हाई स्कूल की शिक्षा सिटी मांटेसरी लखनऊ से लेने के बाद उन्होंने एलन कोटा राजस्थान से इंटर की परीक्षा उत्तीर्ण की। संकल्प पाण्डेय ने तीसरी बार में यूजी नीट परीक्षा पास कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। संकल्प पाण्डेय के पिता उमेश पाण्डेय ने बताया कि मेरी बड़ी बेटी रिचा पाण्डेय डॉक्टरी की पढ़ाई पूर्ण कर चुकी है, वही दूसरी ओर बेटा ऋषि पाण्डेय एम0बी0बी0एस0 फाइनल ईयर बैंगलोर से कर रहा है। मेरा छोटा बेटा संकल्प पाण्डेय राजस्थान कोटा में रहकर अपनी तैयारी कर रहा था दो बार यूजी नीट की परीक्षा दिया था, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी थी, लेकिन लगातार प्रयास से नीट परीक्षा 2022 में ऑल इंडिया रैंक 71105 प्राप्त होने के बाद एस0बी0एम0सी0 मेडिकल कॉलेज चित्रदुर्ग बेंगलुरु एलॉटमेंट हुआ है। वहीं पर रह कर अपनी शिक्षा दीक्षा ग्रहण करेंगे। संकल्प पाण्डेय का पूरा परिवार मेडिकल लाइन में ही लगा हुआ है।

संकल्प पाण्डेय का कहना है कि मेडिकल लाइन से समाज की सेवा भी करना आसान हो जाता है, प्रशासनिक सेवा में रहकर लोगों को उतनी मदद नहीं कर सकता जितनी मदद डॉक्टर बनकर किया जा सकता है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version