अम्बेडकर नगर। आजादी की लड़ाई में अग्रणी भूमिका निभानेवाले भारत के प्रथम उप प्रधानमंत्री,गृहमंत्री सरदार बल्लभ भाई पटेल, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पं नेहरू के संकल्प तथा राष्ट्रीय एकता और अखंडता के महानायक थे। उक्त बातें डा आर पी कौशल जिला कांग्रेस कार्यालय पर गोष्ठी को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा आज सरदार पटेल की पुण्यतिथि पर हम राष्ट्रीय एकता ,सद्भाव और अखंडता का संकल्प लेते हैं।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुखीलाल वर्मा,प्रभारी अकबरपुर विधानसभा ने बताया कि भारत के प्रथम उप प्रधानमंत्री गृहमंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की पुण्यतिथि जिला कांग्रेस कार्यालय पर श्रद्धापूर्वक मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता डा आरपी कौशल, जिलाध्यक्ष एससी-एसटी प्रकोष्ठ तथा संचालन पीसीसी सदस्य गुलाम रसूल छोटू ने किया , प्रमुख रूप से मीडिया प्रभारी डॉ विजय शंकर तिवारी , जिला कांग्रेस सोशल मीडिया अध्यक्ष संजय तिवारी पीसीसी सदस्य , आदित्य नारायण त्रिपाठी ब्लॉक अध्यक्ष अकबरपुर ,अफरोज आलम सदस्य पीसीसी, सत्य प्रकाश दुबे, रितेश त्रिपाठी श्याम बाबू मौजूद रहे।
समस्त कांग्रेस जनों ने सरदार वल्लभभाई पटेल के चित्र पर पुष्प माल्यार्पण कर उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुखीलाल वर्मा और पीसीसी सदस्य संजय तिवारी ने कहा कि आज राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही भारत जोड़ो यात्रा सरदार पटेल के संकल्प को पूरा कर रही है।