Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या कलश यात्रा के साथ हुआ सात दिवसीय भागवत कथा का उद्घाटन

कलश यात्रा के साथ हुआ सात दिवसीय भागवत कथा का उद्घाटन

0
Ayodhya Samachar

मिल्कीपुर, अयोध्या। मिल्कीपुर ब्लाक क्षेत्र के तेन्धा बाजार में सात दिवसीय भागवत कथा का उद्घाटन कलश यात्रा के साथ हुआ। भागवत कथा के प्रथम दिन मथुरा वृंदावन की सुप्रसिद्ध कथा वाचक पूजा शास्त्री ने अपने मुखारविंदु से क्षेत्र वासी भक्तजनों को कथा का रसपान कराया। तेंधा बाजार निवासी व्यापारी दयाराम अग्रहरि के संयोजन में आयोजित भागवत कथा के प्रथम दिन बृहद कलश यात्रा निकाली गई। जो कुमारगंज नगर पंचायत के बवां गांव स्थित महर्षि बामदेव आश्रम पहुंची। पूजनोपरांत भागवत कथा का शुभारंभ हुआ जहां भगवत कथा पर विशेष चर्चा करते हुए कथा व्यास पूजा शास्त्री ने मौजूद श्रोताओं को बताया कि श्रोता यदि अपने साथ और लोगों को भी भगवत कथा में शामिल कराकर उन्हें कथा का रसपान कर आता है, तब वह 2 गुना फल प्राप्त करता है। उन्होंने भक्ति ज्ञान एवं वैराग्य पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि यदि कोई पापी महा पाप करते करते मर जाता है और वह भूत प्रेत बन जाय इसके बावजूद भी भगवत कथा पाप से मुक्त कर देती है। उन्होंने भगवत कथा के श्रवण से मिलने वाले लाभ एवं कल्याण के बारे में विस्तार से वर्णन किया। प्रथम दिवस की भागवत कथा में प्रमुख रूप से ओमप्रकाश सिंह पिंटू, पवन कुमार अग्रहरि, कमलेश अग्रहरि, विजय बहादुर सिंह पप्पू, भैरव नाथ तिवारी, श्रवण कुमार पाठक, दिनेश पाठक, उमेश अग्रहरि, दुःखराम अग्रहरि, अजय राजकुमार अग्रहरि, बृज किशोर तिवारी, राजेश तिवारी, रामकरन एवं राममिलन सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version