अयोध्या । समाजवादी पार्टी की महिला सभा अध्यक्ष सरोज यादव ने रामपथ पर वृक्षों की कटान में कटौती की मांग को लेकर मण्डलायुक्त को ज्ञापन सौंपा है। सरोज यादव ने बताया कि सहादतगंज से लेकर रामपथ अयोध्या तक मार्ग में 514 पेड़ों का कटान तेजी से हो रहा है। राम पथ मार्ग पर पीपल ,बरगद, नीम पेड़ आदि पेड़ सड़क के किनारे कई वर्षों से लगे हुए हैं और आज भी हरा भरा है। इन पेड़ों पर हिंदू मान्यताओं के अनुसार समाज की महिलाएं पूजा-पाठ करती चली आ रही है। राम पथ पर और जो भी पेड़ लगे हुए हैं वह सब हरे भरे दिखाई दे रहे हैं। उनको छोड़कर जो पेड़ सूख गए हैं या कमजोर दिखाई पड़ रहे हैं उनको काटने की अनुमति दी जाए। जिससे नगर में रहने वाले लोगों को गर्मी में सांस लेने में दिक्कत न हो । सरोज यादव ने कहा कि नगर में रहने वाले लोगों को ध्यान में रखते हुए राम पथ मार्ग में कटने वाले वृक्षों की संख्या कम की जाए। मांग पत्र देते समय पूनम यादव, रीता राही निशात अख्तर ,अंशिका यादव उपस्थित रही।