अंबेडकर नगर, 2 दिसम्बर। सीबीएसई बोर्ड द्वारा संचालित जनपद के अग्रणी शिक्षण संस्थान में शुमार लिटिल फ्लावर पब्लिक स्कूल में विज्ञान मेले का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों ने 2 दर्जन से अधिक आकर्षक मॉडल बनाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विज्ञान मेले को ग्रेविटी नाम दिया गया।
विज्ञान मेले का उद्घाटन प्रिंसिपल एके मिश्रा ने फीता काटकर किया। छात्रों ने मिसाइल, जेसीबी, जल बचाने की मशीन, फसल सुरक्षा चक्र सहित कई अन्य आकर्षक मॉडल प्रस्तुत किया।विद्यालय के छात्र आलोक,हेमंत,जान्हवी,तन्मय, विवेक,अमन सहित कई अन्य छात्रों ने विज्ञान मॉडल का बखूबी प्रस्तुतीकरण किया जिस पर आगंतुकों नें छात्रों के ज्ञान एवं विज्ञान कौशल कला की भूरी भूरी सराहना किया।
जय बजरंग इंटर कॉलेज के प्रबंधक अंजनी कुमार वर्मा समाजसेवी का डॉक्टर पूनम राय भाजपा नेता अभिषेक निषाद सहित कई अन्य लोगों ने छात्रों के विज्ञान मॉडल को खूब सराहा। डे नाईट विज्ञान मेले में विद्यालय के शिक्षक हिमांशु,रिया,आकाश, जावेद,प्रीति,तनीषा,अभिषेक, अंजली,शर्मिला,दीपा सहित कई अन्य शिक्षकों ने सहयोग किया। अंत में विद्यालय की प्रिंसिपल एके मिश्रा ने आगंतुकों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।