अयोध्या । उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के कार्यक्रम के श्रंखला में उपायुक्त उद्योग, अयोध्या द्वारा जिला स्तरीय उद्योग बन्धु की बैठक, कार्यक्रम स्थल पर आयोजित की गयी। जिसमें जनपद के औद्योगिक संगठन के उद्यमियों से जिलाधिकारी द्वारा खुले मंच से संवाद किया गया एवं जिलाधिकारी ने उनकी समस्याओं को सुना तथा समस्याओं के समाधान हेतु सम्बन्धित विभाग को निर्देश दिया। उपायुक्त उद्योग, अमरेश कुमार पाण्डेय द्वारा एमएसएमई नीति-2022 एवं आगामी 01, फरवरी, 2023 को आयोजित इंवेस्टर समिट के बारें में विस्तार से बताया गया। बैठक में उपस्थित आर0एम0, यू0पी0सीडा एवं क्षेत्रीय अधिकारी, पर्यटन ने अपने-अपने विभाग की योजनाओं को खुले मंच से विस्तार से बताया। बैठक में उपस्थित आई0आई0ए0, अध्यक्ष के प्रतिनिधि एस0बी0 सिंह, आई0आई0ए0 के सचिव धीरज राजपाल एवं गद्दौपुर औद्योगिक संगठन के अध्यक्ष शंकर लाल जायसवाल तथा अविनाश चन्द्र, लघु उद्योग भारती ने मंच से उद्यमियों की समस्याओं से जिलाधिकारी को अवगत कराया। जिलाधिकारी द्वारा उद्यमियों की समस्याओं को सुना एवं समस्याओं का निस्तारण कर दिया गया।
उक्त बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनीता यादव, अपर जिलाधिकारी अमित सिंह, ज्वाइंट मजिस्टेट विशाल सिंह, सहायक आयुक्त उद्योग, जी0सी0 गौड़ एवं जनपद के सम्मानित उद्यमी एवं उद्योग विभाग के समस्त कर्मचारी और अधिकारीगण उपस्थिति रहें।