अंबेडकर नगर । जिला किसान कांग्रेस के अध्यक्ष वशिष्ठ पांडेय ने कहा कि भाजपा राज में विकास हवा हवाई है। ग्रामसभा विश्रामपुर में विकास के छींटे भी नहीं पड़े हैं। वह विश्रामपुर में किसान चौपाल को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदाओं के साथ साथ किसान भाजपा सरकार द्वारा थोपी गयी मंहगाई और आपदाओं का भी सामना कर रहे हैं।
जिला किसान कांग्रेस के मीडिया प्रभारी रवीन्द्र नाथ तिवारी ने बताया कि जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष वशिष्ठ पांडेय की अगुवाई में विश्रामपुर में अब्दुल वहाब के आवास पर चौपाल लगाकर किसानों और आम जनता की समस्याओं पर चर्चा हुई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राम कुमार पाल मौजूद रहे।
पूर्व जिलाध्यक्ष राम कुमार पाल ने कहाकि भाजपा सरकार को किसानों की नहीं पूंजीपतियों की फिक्र ज्यादा है विकास के नाम पर लूट और भ्रष्टाचार का बोलबाला है, गांव में ना तो नाली है ना ही सड़क और मनरेगा मजदूरों का बुरा हाल है काम करने के बाद भी भुगतान नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार चेयरपर्सन श्रीमती सोनिया गाँधी तत्कालीन प्रधानमंत्री डा मनमोहन सिंह और राहुल गांधी ने बहुत दूरदर्शिता से मनरेगा कानून लागू किया जो गरीबों और मजदूरों के लिए रामबाण है लेकिन मौके पर मौजूदा प्रधान निरूत्तर और विवश नजर आये और आवारा जानवरों ने किसानों के विकास का सत्यानाश कर दिया है। चौपाल में प्रमुख रूप से ब्लाक अध्यक्ष संदीप कुमार यादव, अब्दुल बहाव ,जुबेर खान डा अबरार,मो मुस्ताक , सलाम खान, अन्नू खान, जावेद खान,आजाद खान, मो कासिम ,हरी राम उर्फ टी टी मौजूद रहे।