अयोध्या । जीआईसी के मैदान में 25 नवम्बर को आयोजित सामूहिक विवाह के कार्यक्रम को लेकर यातायात डायवर्जन की व्यवस्था लागू की गयी है। यह यातायात डायवर्जन सुबह 8 बजे से प्रारम्भ होकर कार्यक्रम समाप्ति तक लागू रहेगा। यातायात डायवर्जन के अनुसार देवकाली बाईपास से कामर्शियल वाहन पुर्णतया प्रतिबन्धित रहेगें। मनुचा तिराहा से चार पहिया, तीन पहिया वाहन रीडगंज की तरफ डायवर्ड किया जायेगा।
अग्रसेन चौराहा से मकबरा तिराहा की तरफ चार पहिया, तीन पहिया व ई-रिक्शा का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा। पुलिस लाइन तिराहा से पुष्पराज चौराहा की तरफ चार पहिया, तीन पहिया वाहन व ई-रिक्शा का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा। खिड़की अली बेग तिराहा से जीआईसी की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा। कसाबाडा तिराहा से जीआईसी की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा।
रिकाबगंज चौराहा से जीआईसी की तरफ चार पहिया, तीन पहिया व ई-रिक्शा का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा। पुष्पराज चौराहे से जीआईसी की तरफ सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। यह डायवर्जन व्यवस्था वैवाहिक कार्यक्रम में आने वाले वाहनों पर लागू नही रहेगा।’
इसके साथ में पार्किंग के लिए सुल्तानपुर, अमेठी, बीकापुर, मिल्कीपुर से आने वाले चार पहिया वाहनों की पार्किंग हेतु मकबरा तिराहे के बगल डा० भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम का खाली मैदान, बाराबंकी, रूदौली से आने वाले सभी प्रकार के वाहन की पार्किग हेतु जीजीआईसी स्कूल ग्राउण्ड, स्काउड ग्राउण्ड का खाली मैदान, जेल के पीछे खाली मैदान अम्बेडकरनगर मया बाजार, पुराबाजार से आने वाले चार पहिया वाहनों की पार्किंग हेतु महाराणा प्रताप इण्टर कालेज लालबाग फतेहगंज अयोध्या की व्यवस्था की गयी है।