अयोध्या । मोहन स्वीट्स एवं बेकर्स के द्वारा सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का भव्य आयोजन नगर निगम परिसर के अंदर लेडीज क्लब में किया जा रहा है। आयोजक राजेन्द्र गुप्ता ने बताया कि कथा में संगीतमय प्रस्तुति श्री धाम वृंदावन से पधारे हितेंद्र कृष्ण जी महाराज के द्वारा की जा रहीह है। श्रीमद् भागवत की अमृत वर्षा को अयोध्या के कोने-कोने से आए श्रद्धालु ग्रहण कर रहे हैं और कथा को अपने जीवन में उतार रहे हैं।
मृदुल शर्मा ने बताया कि राजेंद्र गुप्ता और मोहन स्वीट्स एंड बेकर्स की ओर से आयोजित यह संगीत में कथा कराई जा रही है जो बहुत ही ऐतिहासिक है। अयोध्या के अलावा सोशल मीडिया और आस्था और ईश्वर चैनल के माध्यम से पूरे विश्व में प्रसारित की जा रही है। भक्त घर बैठकर ही कथा का रसपान कर सकते हैं। रवि गुप्ता ने बताया कि माता-पिता की इच्छा अनुसार यह भागवत कथा कराई जा रही है। जिस का रसपान अयोध्या के अलावा पूरे विश्व में कराया जा रहा है। सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के कार्यक्रम का समापन के पश्चात 15 नवंबर को विशाल भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा। जिसमें अयोध्या के साधु संतों के अलावा जनप्रतिनिधि और लाखों श्रद्धालु भंडारे का प्रसाद ग्रहण करेंगे।